ऊधमसिंह नगर के पुलभट्टा में शनिवार सुबह तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। कार में नेपाल के 5 लोग सवार थे, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। Car-tractor trolley collision in Pulbhatta जानकारी के अनुसार नेपाल निवासी चार लोग दिल्ली से एक कार में सवार होकर बनबसा के रास्ते नेपाल जा रहे थे, इसी दौरान उधम सिंह नगर के पुलभट्टा में शनिवार सुबह लगभग 4:30 बजे कार ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई, जिसमें कार सवार जयंती पत्नी दीपक राज की मौत हो गई, जबकि जयंती की बेटी प्रीति, सुवाष, करन कार चालक सहित चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।