पुरोला में नाबालिग हिंदू लड़की को भगाने का मामला, BJP नेता को भी छोड़ना पड़ा शहर, खाली की दुकान

Share

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में कथित लव जिहाद का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। पुरोला में हिंदू नाबालिग लड़की को भगाने की कोशिश के बाद से ही जिलेभर में मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मुस्लिम समुदाय के व्यापारियों को उत्तरकाशी जिले में व्यापार नहीं करने दिया जा रहा है। लोगों के गुस्से के देखते हुए मुस्लिम व्यापारियों ने अपनी दुकानें खाली करनी शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठक के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद भी अपना सारा सामान समेटकर देहरादून चले गए हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार (8 जून) रात को बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठक के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद की पत्नी गुलशाना ने दुकान खाली की है। उनके साथ छह अन्य लोगों ने भी अपनी दुकानें खाली की हैं। इस बारे में जब गुलशाना से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो अपनी मर्जी से दुकान खाली कर रही हैं। कुछ लोगों ने यहां का माहौल खराब कर दिया है, जिसका खामियाजा उन्हें भी भुगतना पड़ रहा है।

वहीं दूसरी ओर यमुना घाटी हिंदू जागृति संगठन के पत्र पर नगर पालिका ने करीब आधा दर्जन दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। नगर पालिका ने दुकान आंवटन की शर्तों का उल्लघंन किए जाने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। तय समय-सीमा पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अग्रिम कार्रवाही अमल में लाने की बात कहीं गई है। दरअसल, संगठन का आरोप था नगर पालिका ने जिसको दुकानें आवंटित की हैं उनके स्थान पर दुकानों पर किसी और समुदाय के लोग व्यापार कर रहे हैं। बता दें कि बीती 26 मई को उत्तरकाशी जिले के पुरोला में दो मुस्लिम युवकों को स्थानीय लोगों ने एक नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा था, जिन पर आरोप है कि ने नाबालिग लड़की को भगाने का प्रयास कर रहे थे, जिसके बाद से ही उत्तरकाशी जिले में मुस्लिम व्यापारियों के खिलाफ कथित लव जिहाद की मुद्दा बनाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसको लेकर जिले भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।