फर्जी जमीन घोटाले में 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज, संपत्ति होगी जब्त

Share

राजधानी देहरादून में जमीनों के फर्जीवाड़े प्रकरण पर देहरादून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। Dehradun Land Fraud Case पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी में शामिल 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। देहरादून एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसके तहत पटेल नगर थाना पुलिस ने जमीन धोखाधड़ी, मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य आपराधिक मामलों में शामिल ताजदीन (गैंग लीडर) और आबिद समेत 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

इन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा

  1. ताजदीन, आबिद, हारून, आदिल, आरिफ और अब्दुल कादिर, निवासी- मेहुवाला माफी, थाना पटेल नगर, देहरादून
  2. सत्यदेव ओझा, निवासी- रीठा मंडी, कोतवाली नगर, देहरादून
  3. सद्दाम हुसैन, निवासी- घिसरपट्टी, हरबंस वाला, थाना पटेल नगर, देहरादून
  4. शोएब, निवासी- कुटला नवादा, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून
  5. हलीम, निवासी- लक्ष्मीपुर, थाना सहसपुर, देहरादून
  6. असलम, निवासी- कल्याणपुर, सहसपुर, देहरादून