जी हां दोस्तो उत्तराखंड में मौसम ने अचानक तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पहाड़ों पर घने बादल डेरा डाला तो ठंडी हवाएं शरीर को भेद रही हैं और लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं, जिस बारिश और बर्फबारी का लंबे समय से इंतजार था, अब वो इंतजार खत्म हो चुका है। Uttarakhand Snowfall मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, ये राहत या आफत बताउंगा आपको पूरी खबर। दोस्तो ये तस्वीर बताने के लिए काफी है कि पहाड़ों की खूबसूरती का आंदन कैसे लिया जाता है, लेकिन ये तो शुरुआत भर है क्योंकि प्रदेश में मौसम ने जो करवट बदली है ना पहाड़ हरे नहीं सफेद हो गए। अब दस्तो एक एक तस्वीर को दिखाना तो चाहता हूं लिकिन लगता उतना नहीं दिखा पाउंगा, हां इतना जरूर हैं एक तरफ चकराता से लेकर बदरीनाथ और केदारनाथ तक पहाड़ों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। तो सवाल ये भी है कि आने ने वाले दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ेगी? और क्या यह मौसम जनजीवन को और प्रभावित करेगा? इसका जवाब आगे मै आपको बताउंगा ये नजारा है टिहरी गढ़वाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धनोल्टी में सीजन की पहली बर्फबारी का धनोल्टी, सुरकंडा देवी, कद्दूखाल और नाग टिब्बा में हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई है निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। पहली बर्फबारी से स्थानीय लोगों और पर्यटकों में उत्साह है तथा पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
दोस्तो कई और तस्वीरें हैं आप देख सकते हैं। हर्षिल गंगोत्री यमुनोत्री हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है,लेकिन इधर एक चेतावनी भी है। दोस्तो उत्तराखंड में भारी बारिश व बर्फबारी का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ सहित 10 जिलों के अधिकांश स्थानों पर झमाझम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं, यूएस नगर और हरिद्वार जिले के अनेकों स्थानों पर आज बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक आज राज्य में 2300 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों भी भारी बर्फबारी हो सकती है। आज राज्य में आज आकाशीय बिजली कड़कने और 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज अंधड़ चलने की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। दोस्तो चेतावनी एक तरफ दूसरी तरफ चकराता, माणा, नीती घाटी, बदरीनाथ, केदारनाथ,आसपास की पहाड़ियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। बर्फबारी से लोगों के चेहरों पर खुशी का माहौल है। इधर, कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों में भी आज बारिश और बर्फबारी के आसार नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस साल उत्तराखंड में ऊच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी नहीं होने से लोग चिंतित थे। आज ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से ही बर्फ पड़ने लगी थी। दोपहर के बाद राज्य के अन्य पर्वतीय इलाकों में भी बारिश-बर्फबारी की संभावना लोग जता रहे हैं। दरअसल, राज्य के पर्वतीय इलाकों में पहाड़ सर्दियों में बर्फविहीन नजर आ रहे थे। इधर, आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार आज समूचे उत्तराखंड में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक 24 से 26 दिसंबर तक राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं बारिश का दौर चलेगा। इस दौरान 2800 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी होगी। आईएमडी के मुताबिक 27-28 जनवरी को पूरे राज्य में बारिश हो सकती है। साथ ही 25 सौ मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। आईएमडी ने 29 जनवरी को भी राज्य के पांच पर्वतीय जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, ऐसे में जहां आप इस बर्फिले मौसम का आनंद ले वहीं सवाधान भी रहे।