सावधान! उत्तराखंड में आज बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी, स्कूलों में छुट्टी

Spread the love

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से बिगड़े मौसम से प्रदेश भर में ठंड लौट आई है। बुधवार को भी प्रदेश भर में मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा। वहीं, बर्फबारी और हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। सभी जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। Uttarakhand Weather Update रुद्रप्रयाग और चमोली में तो पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। पहाड़ी जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ रही है। हालात ऐसे हैं कि राज्य के कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप्प हो गई है. जबकि कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने अगले सप्ताह तक मौसम का ऐसा ही मिजाज रहने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है और ओलावृष्टि हो सकती है। उत्तराखंड के सात जिलों में भारी वर्षा-बर्फबारी के आरेंज अलर्ट के बीच सभी जिलों के डीएम ने स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार को अवकाश घोषित कर दिए हैं। बताते चलें कि बीते दिनों बारिश और बर्फबारी होने के बाद ठंड में इजाफा हो गया है। वहीं बर्फबारी के बाद सैलानी बड़ी तादाद में हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं। जिससे स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। वहीं बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी सच साबित होती है तो स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। बीते दिनों हुई बर्फबारी से प्रदेश के पर्वतीय जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था।