पूर्व CM को CBI ने भेजा नोटिस ! Harish Rawat | Uttarakhand News | Congress | Uttarakhand Politics

Spread the love

उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर सियासी भूचाल आने को है तैयार, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को 2016 के चर्चित स्ट्रिंग ऑपरेशन मामले में सीबीआई ने फिर से नोटिस जारी कर दिया है। क्या इस बार सीबीआई मुख्यालय में होंगे नए खुलासे? हरीश रावत को इसी महीने करना होगा सीबीआई के सामने हाजिर, और सवाल ये है कि– क्या यह सियासत के अगले बड़े तूफान की शुरुआत है? जिस अंदाज में रावत ने समन को रीसीव करते वक्त कहा है वो तो कुछ ऐसा ही इसारा कर रहा है। CBI sent notice to former CM दगड़ियो उत्तराखंड की राजनीति में 2016 में एक बड़ा भूचाल तब आया था जब एक स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कथित रूप से कुछ विधायकों के खरीद-फरोख्त की बातें सामने आई थीं। ये वीडियो ना केवल राजनीतिक गलियारों में सनसनी मचा गया, बल्कि पूरे राज्य में राजनीतिक हलचल पैदा कर दी थी। इस मामले में मुख्य फोकस रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, जिन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने इस घपले में भूमिका निभाई है। उस समय सीबीआई ने मामले की जांच शुरू की थी और हरीश रावत समेत कई अन्य राजनीतिक हस्तियों को नोटिस भेजे थे। अब, कई साल बाद, सीबीआई ने पुनः हरीश रावत को नोटिस जारी किया है और उनसे इस महीने के भीतर सीबीआई मुख्यालय में पेश होने को कहा है।

यह नोटिस इस बात का संकेत है कि जांच प्रक्रिया अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है और एजेंसी मामले में और गहराई से छानबीन कर रही है, लेकिन दोस्तो कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत को सीबीआई ने नोटिस भेजा है. ये नोटिस 2016 स्टिंग केस में भेजी गई है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने नोटिस रिसीव कर लिया है. उन्होंने अक्टूबर के दूसरे और तीसरे हफ्ते का वक्त मांगा है। पूर्व सीएम ने कहा कि बयान दर्ज करने सीबीआई हेड क्वार्टर जाऊंगा। कांग्रेस दिग्गज ने ये भी कहा कि आज लंबे दिनों के बाद फिर CBI के दोस्तों को मेरी याद आई है। इससे यह लगता है कि अब फिर विधानसभा के चुनाव आने जा रहे हैं और भाजपा के दोस्त जिनके हाथ में सीबीआई ने अपनी स्वतंत्रता, अपनी स्वायत्तता पूरी तरीके से कंप्रोमाइज कर ली है, उन्होंने मुझे चुनाव के लायक समझा है। हरीश रावत ने कहा और एस्स पर भी लिखा, इधर मैं कह रहा हूं कि अब मैं नहीं और लोग आगे आएंग, मगर लगता है भारत सरकार में बैठे हुए लोग अब भी मानते हैं कि मैं चुनाव परिणामों को प्रभावित कर सकता हूं तो इसलिए “with thanks मैं इस नोटिस को ग्रहण कर रहा हूं, मगर इस अनुरोध के साथ कि अभी मैं सितंबर तक कहीं यात्रा करने की स्थिति में नहीं हूं तो मुझे अक्टूबर के महीने में सेकंड या थर्ड वीक का कोई समय दें तो मुझे खुशी होगी कि मैं अपने बयान रिकॉर्ड कराने या जिस चीज के लिए भी वह बुला रहे हों मैं CBI के हेड क्वार्टर में हाजिर होऊंगा।

दोस्तो हरीश रावत को पहले भी कई बार सीबीआई ने नोटिस भेजे हैं, लेकिन अब इस मामले में फिर से तगड़ा सियासी दबाव देखने को मिल सकता है इस स्टिंग मामले ने उत्तराखंड की राजनीति में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, और इस बार भी इसकी राजनीतिक गूंज तेज़ हो सकती है। वो इस लिए क्योंकि विधानसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो इस मामले की अगली सुनवाई और जांच से उत्तराखंड की सियासत में नई बहस शुरू हो सकती है, खासकर विधानसभा चुनावों के नजदीक आते -आते, अब सभी की निगाहें एक बार फिर सीबीआई मुख्यालय पर टिक गई हैं। हरीश रावत पर हैं आगे क्या होता है और कांग्रेस बीजेपी की प्रतिक्रिया कैसी होती है। क्या इस पूछताछ से सामने आएगा कोई नया राज़? क्या पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस बार तोड़ेंगे चुप्पी या फिर गहराएगा सियासी रहस्य? जवाब मिलेंगे आने वाले वक्त में। मै रखूंगा हर अपडेट पर पैनी नज़र, आप जुड़े रहिएगा मेरे साथ, फिलहाल के लिए बहुत शुक्रिया और आपका।