बद्रीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों पर केंद्र की पैनी नजर, निरीक्षण करने पहुंचे DM

Share

चमोली: पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक बदरीनाथ मास्टर प्लान पर पीएमओ की पैनी नजर है। इसी के चलते राज्य सरकार और प्रशासन भी लगातार बदरीनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। इसी कड़ी में चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के अंतर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि पर्याप्त संख्या में मशीन व मैनपावर लगाते हुए गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए और मानसून से पहले योजनाबद्ध ढंग से रिवरफ्रंट डेवलपमेंट के अधिकांश कार्यों को पूरा कर लिया जाए क्योंकि मानसून के समय नदी का जलस्तर बढ़ने से निर्माण कार्यो में अवरोध आने की आशंका रहती है। हिमांशु खुराना ने मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण कार्यों को भी जल्दी शुरू करने को कहा है।

वहीं, जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए पुनर्निर्माण कार्यो में लगे इंजीनियर, मजदूरों एवं मशीनरी के बारे भी जानकारी ली। गौर हो कि, बदरीनाथ धाम में तालाबों के सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट स्कैपिंग, क्यू मैनेजमेंट, मंदिर एवं घाट सौंदर्यीकरण, बदरीश वन, पार्किंग फैसिलिटी, सड़क एवं रिवर फ्रंट डेवलपमेंट आदि निर्माण कार्य मास्टर प्लान के तहत चरणबद्ध ढंग से प्रस्तावित किए गए हैं। मास्टर प्लान के तहत बदरीनाथ मंदिर के चारों ओर श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधाओं को बेहतर कर अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों से बातचीत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। बता दें कि, बीती 6 मई को केंद्रीय पर्यटन विभाग में विशेष कार्यकारी अधिकारी भास्कर खुल्बे और प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने बदरीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के अंतर्गत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया था।