केंद्रीय टीम ने देहरादून में आपदा का आकलन शुरू किया | Uttarakhand News | Heavy Rain

Spread the love

खबर देहरादून से है जहां अंतर मंत्रालय की केंद्रीय टीम सोमवार को देहरादून पहुंची इस दौरान टीम ने विभिन्न जनपदों में आपदा से हुई क्षति का आकलन किया। वहीं इस टीम को राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने टीम को आपदा से हुई क्षति के बारे में एक प्रस्तुतिकरण भी दिया। इसके बाद यह टीम धरातल पर स्थिति का जायजा लेने के लिए देहरादून से निकल गई है है। अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर व नैनीताल का भ्रमण करेगी। इस टीम का नेतृत्व श्री आर. प्रसना, संयुक्त सचिव गृह मंत्रालय कर रहे हैं। टीम के साथ अन्य छह सदस्य भी रहेंगे, जिनमें अनु सचिव शेर बहादुर, अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार, उप निदेशक विकास सचान, मुख्य अभियंता पंकज सिंह, निदेशक डॉ. वीरेन्द्र सिंह शामिल हैं।