उत्तराखंड: सितंबर में होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे शिरकत

Share

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते तमाम क्षेत्रों में आपदा जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। इसी बीच बारिश के चलते टिहरी के नरेंद्रनगर में 15 जुलाई को होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक को स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में अब सितंबर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित होने वाले जा रही है। बैठक की रूपरेखा तैयार करने में उत्तराखंड शासन जुट गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में चार राज्यों के मंत्री शामिल होंगे। बता दें कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और इन सभी राज्यों के दो-दो मंत्री भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा, चारों राज्यों के मुख्य सचिव, केंद्र और राज्य सरकारों के तमाम अधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।

दरअसल, देश में पांच क्षेत्रीय परिषदें हैं, जिनकी शुरुआत 1957 में राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 15-22 के तहत की गई थी। सचिवालय प्रशासन के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि यह बैठक 15 जुलाई को होनी थी, लेकिन भारी बारिश के चलते इस बैठक को उच्च स्तर से स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में इस बैठक को सितंबर महीने में कराए जाने की संभावना है। इस बार स्कूलों में ड्राप आउट होने वाले छात्र, अटल आयुष्मान योजना, गुड गवर्नेंस समेत चार एजेंडे कॉमन है। इन विषयों पर सभी राज्य अपने-अपने कार्य अनुभव की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा देहरादून-सहारनपुर रेल लाइन पर विचार विमर्श किया जाएगा।