चमोली: घास लेने गई महिला पर भालू ने किया हमला, मौके पर हुई मौत

Share

उत्तराखंड में गुलदार और भालू का आतंक लोगों को जीने नहीं दे रहा है। अब ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर रिहायसी इलाके में भी जानवरों का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है। जो कि जानलेवा साबित हो रहा है। Bear Attacked Woman In Chamoli बेखौफ घूमते जानवर  ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहे हैं। इस बीच तांगला गांव की बसंती देवी (50) पत्नी जगत सिंह घास लेने के लिए घटबगड़ तोक गई थीं। वहीं झाड़ी में दो बच्चों के साथ घात लगाकर बैठे भालू ने महिला पर हमला कर दिया। साथ घास लेने गई दूसरी महिला ने शोर मचाया तो भालू और उसे बच्चे भाग गए। महिला ने ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। ग्रामीण भगवती प्रसाद मैंदोली ने बताया कि लहूलुहान हुई बसंती देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर पहुंचाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।