CM धामी की निर्देश पर चमोली के डिप्टी CMO सस्पेंड, नशे में धुत होकर बाइक सवार युवकों को रौंदा

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग ने एक अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए जनपद चमोली में प्रभारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मो. शाह हसन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। Chamoli’s Additional CMO Dr. Hasan suspended डॉ. हसन द्वारा हाल ही में जनपद रुद्रप्रयाग के तिलणी क्षेत्र में स्कॉर्पियो वाहन से दो बाइक सवार व्यक्तियों को टक्कर मार दी गई थी, जिसके चलते उन्हें गंभीर चोटें आईं। यह घटना डिप्टी सीएमएचओ चमोली के पद पर तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की गई, जिससे स्वास्थ्य सेवा की गरिमा और जनता का विश्वास प्रभावित हुआ। इस घटना से संबंधित रिपोर्ट महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को 3 अगस्त 2025 को प्राप्त हुई, जिसमें डॉ. हसन के शराब सेवन का स्पष्ट उल्लेख किया गया। रिपोर्ट के आधार पर यह पाया गया कि उनका आचरण उत्तराखण्ड राज्य कर्मचारियों की आचरण नियमावली 2002 का उल्लंघन है।

इस आधार पर उत्तराखण्ड सरकार ने उत्तराखण्ड अपील एवं अनुशासन नियमावली 2003 के नियम-4 के तहत श्री राज्यपाल की स्वीकृति प्राप्त कर डॉ. मो. शाह हसन को जनहित में निलंबित कर दिया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि इस मामले में स्पष्ट रूप से आचरण का उल्लंघन हुआ है और शासन ने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया है। विभाग में किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता, गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार या सेवा दायित्वों की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल पीड़ित परिवारों के लिए दुखद है, बल्कि पूरे स्वास्थ्य तंत्र की साख को भी नुकसान पहुंचाती है। ऐसे मामलों में सरकार की नीति शून्य सहिष्णुता जीरो टॉलरेंस की है।चमोली जैसे संवेदनशील पहाड़ी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारी की ऐसी लापरवाही ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना न केवल व्यक्तिगत गैरजिम्मेदारी को दर्शाती है, बल्कि सरकारी अधिकारियों की जवाबदेही पर भी बहस छेड़ रही है।