उत्तराखंड कांग्रेस को झटका! चमोली जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, क्या होंगे BJP में शामिल?

Share

Uttarakhand Congress: चमोली जिले के जिलापंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत ने आज कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि लक्ष्मण रावत कोटली वार्ड से जिला पंचायत सदस्य हैं। साथ ही लक्ष्मण रावत ने स्थानीय विधायक राजेंद्र भंडारी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी को इस्तीफा सौंपा। लक्ष्मण रावत ने कहा स्थानीय विधायक राजेंद्र भंडारी और उनकी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने जिला पंचायत के कुछ सदस्यों को प्रलोभन देकर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। उन्होंने कहा वह लंबे समय से कांग्रेस के लिए कार्य करते रहें हैं, लेकिन जनपद चमोली कांग्रेस में उनके साथ साजिश की गई है, जो पार्टी के संविधान के खिलाफ है। इसी से आहत होकर उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है।

उन्होंने यह भी जिक्र किया है कि संबंधित विषय पर उनके द्वारा जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी चमोली पूर्व विधायक प्रोफेसर जीतराम समेत मथुरा दत्त जोशी से भी फोन के माध्यम से वार्ता हुई लेकिन, किसी ने भी इस विषय का संज्ञान नहीं लिया। इससे प्रतीत होता है कि जनपद चमोली में विधायक राजेंद्र भंडारी के परिवार के अलावा और किसी कार्यकर्ता की आवश्यकता नहीं है। इसलिए उनकी उपेक्षा किए जाने से नाराज होकर उन्होंने तत्काल प्रभाव से पीसीसी सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। इस्तीफे के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। माना जा रहा है कि रावत जल्दी ही भाजपा का दामन थामेंगे।