उत्तराखंड के चमोली जिले के गौचर पनाई क्षेत्र के समीप लोडिया गाड़ गधेरे में नहाते समय दो स्कूली बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। Two students died due to drowning in Chamoli यह हृदय विदारक हादसा उस वक्त हुआ जब पांच बच्चे ट्यूशन के बहाने घर से निकले और गदेरे में नहाने चले गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक बच्चा डूबने लगा तो चार उसे बचाने के लिए गधेरे में डूब गए, लेकिन उसमें से भी दो पानी के भंवर में फंस गए। जैसे-तैसे तीन बच्चों की जान को बच गई, लेकिन दो की डूबकर मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू व सर्च ऑपरेशन चला गधेरे में डूबे दोनों बच्चों को बाहर निकाला और हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। नहाने के दौरान बहने से किशोर दिव्यांशु (14) और गौरव (15) की मौत हो गई।