देश के टॉप 3 थानों में शामिल हुआ चंपावत का बनबसा थाना, गृहमंत्री ने किया पुरस्कृत

Share

Champawat News: उत्तराखंड के चंपावत के बनबसा थाना का नाम देश के 16 हजार पुलिस थानों में बेहतर काम करने वाले थानों की श्रेणियों में तीसरे नंबर पर चिन्हित हुआ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चंपावत जिले के बनबसा पुलिस स्टेशन को टॉप 3 रैंक पाने के लिए सम्मानित किया है। चंपावत के एसपी देवेंद्र पिंचा और थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण को कुमाऊं रेंज के आईजी नीलेश आनंद भरणे ने इस उपलब्धि पर बधाई दी।

चंपावत के बनबसा थाने को सम्मान मिलने से उत्तराखंड पुलिस महकमे के अधिकारियों में भी खुशी की लहर है। इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उत्तराखंड पुलिस परिवार को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। हालांकि इससे पहले भी उत्तराखंड के कुछ पुलिस स्टेशन बेहतर थानों में जगह बना चुके हैं।

बेहतर पुलिसिंग को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार देशभर के करीब 16,000 पुलिस स्टेशंस का आकलन करती है। उसके बाद बेहतर परफॉर्मेंस दिखाने वाले पुलिस स्टेशन को सम्मानित भी किया जाता है। इस कड़ी में इस बार उत्तराखंड के लिए चंपावत के बनबसा थाने से अच्छी खबर आई है। दरअसल, बनबसा थाने को देश के टॉप 3 सर्वश्रेष्ठ थानों में जगह मिली है। यह पहला मौका है, जब टॉप 3 सर्वश्रेष्ठ थानों में प्रदेश के किसी थाने ने जगह बनाई है। इससे पहले 2017 में थाना वनभूलपुरा और ऋषिकेश को छठा और आठवां स्थान मिला था।