हारी बाजी जीतकर चैंपियन नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, 19 साल बाद देश को मिला मेडल, कही ये दिल जीतने वाली बाते

Share

ओलंपिक गोल्डन बॉय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। अमेरिका में हो रही 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर नीरज ने मेडल को लेकर 19 साल से चले आ रहे सूखे को समाप्त कर दिया है। नीरज ने 88.13 मीटर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल जीता है। जबकि गोल्ड मेडल ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता है। एंडरसन ने 90.46 मीटर दूरी तक भाला फेंककर गोल्ड हासिल किया है।

नीरज ने कहा आज मेरे लिए कंडीशन मुश्किल थीं। हवा सही नहीं थी। मेरे 3 थ्रो अच्छे गए। 3 थ्रो फाउल थे। एंडरसन ने कंडीशंस का अच्छी तरह से इस्तेमाल किया। उसने बेहतर प्रदर्शन किया। हर एथलीट के लिए हर चैंपियनशिप अलग होती है। उसकी बॉडी अलग होती है। किसी से कंपेरिजन करना ठीक नहीं है। पूरे देश को उम्मीद रहती है। हर बार सभी सोचते हैं कि गोल्ड मेडल आएगा। लेकिन, ऐसा होता नहीं है। हर दिन अलग होता है। हर चैंपियनशिप अलग होती है। हर बार गोल्ड आए ऐसा नहीं हो सकता। अप-डाउन चलता रहता है। एक एथलीट के लिए ऐसा ही होता है। मैं कोशिश करना नहीं छोड़ूंगा और देश के लिए बेहतर रिजल्ट देने की कोशिश करूंगा।

रोमांचक मुकाबले में देश की धड़कनों को बढ़ाते हुए नीरज चोपड़ा ने चौथी कोशिश में 88.13 मीटर लंबा थ्रो फेंककर सिल्वर पक्का किया। उससे पहले वे पिछड़ते दिख रहे थे लेकिन उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए हारी हुई बाज़ी जीत कर दिखा दी। जबकि चेक रिपब्लिक के जैकब वादले ने कांस्य पदक जीता। जैकब ने अपना बेस्ट थ्रो 88.09 मीटर दूर भाला फेंका। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम पांचवें स्थान पर रहे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 86.16 मीटर का था।

प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज चोपड़ा द्वारा इतिहास रचने पर उन्हें बधाई दी है। PM ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे सबसे प्रतिष्ठित एथलीटों में से एक नीरज द्वारा एक और बड़ी उपलब्धि के लिए उनको बहुत बधाई। यह भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। नीरज को उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’