Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान है। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मंगलवार से बुधवार तक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की पूरी संभावना है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार में भी कहीं कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना है।
राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि वैसे तो मौसम के बदले मिजाज का असर 30 जनवरी तक दिखाई देगा लेकिन आने वाले 48 घंटे काफी भारी पड़ सकते हैं। पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश, बर्फबारी के चलते भूस्खलन, हिमस्खलन की पूरी संभावना है। ऐसे में वर्षा और बर्फबारी चमोली जनपद के जोशीमठ में आपदा प्रभावितों की परेशानी बढ़ा सकती है। क्योंकि जिनके मकानों में दरारें पड़ी हैं, वो राहत शिविरों में अपने दिन गुजार रहे हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रभावितों के लिए रहने और खाने के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। आपदा प्रभावित परिवारों के सदस्यों के रहने की व्यवस्था की गई है। लोगों को ठंड के बचाने के लिए हीटर और ब्लोअर आदि के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।