Uttarakhand Weather today: उत्तराखंड में मानसून विदाई की विदाई हो चुकी है। सुबह-शाम ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। हालांकि प्रदेश में मौसम के मिजाज में परिवर्तन की उम्मीद है। अगले दो दिन देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने से लेकर कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में मानसून विदा हो चुका है। अब ताजा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिख सकता है। सोमवार को देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, बोश्वर और पिथौरागढ़ में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने के आसार हैं। अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रह सकता है।
प्रदेश के कई इलाकों में सुबह चटक धूप के साथ शुरुआत हुई, दिन के बाद अब आसमान में बादल मंडरा रहे है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। चटख धूप खिलने के कारण अधिकतम तापमान भी सामान्य से अधिक बना हुआ है। गौर हो कि प्रदेश में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है। गुलाबी ठंड का पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। कुमाऊं मंडल के पर्यटक स्थलों की बात करें तो रामनगर, नैनीताल, भीमताल, कैंची, अल्मोड़ा, कौसानी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और लोहाघाट-चंपावत का रुख कर रहे हैं। जहां इन दिनों मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी, टिहरी और धनोल्टी में भी पर्यटकों की तादाद काफी बढ़ गई है।