उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश, बर्फबारी की संभावना, बदलेगा मौसम का मिजाज

Share

उत्तराखंड में दीपावली के बाद मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। पहाड़ी इलाकों में अब गुलाबी ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही हल्की बर्फबारी की आशंका भी जताई गई है। Uttarakhand Weather Forecast मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज यानी 22 अक्टूबर को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जनपद में हल्की वर्षा के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में मौसम विभाग ने हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। पर्वतीय क्षेत्रों में बदर रहे मौसम का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। मैदानी इलाकों में भी धीरे धीरे ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना जताई गई है।