उत्तराखंड में बारिश के साथ आंधी तूफान के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Spread the love

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते बारिश का दौर जारी है। मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, 19 अप्रैल को पूरे प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर रहेगा। Uttarakhand Weather Today 19 April इस दौरान बारिश के साथ ही आंधी, तूफान की एक्टिविटी देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को बारिश, ओलावृष्टि, हैल लाइटनिंग, आंधी-तूफान का मौसम पीक पर रहे रहेगा। इसी तरह 20 अप्रैल को भी उत्तराखंड के अनेकों स्थानों में बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने 19 अप्रैल यानी आज के लिए ऑरेंज अलर्ट किया है। शुक्रवार को दून में सुबह से धूप खिली रही। जिससे पारे में इजाफा हुआ और गर्मी ने हलकान किया। हालांकि, दोपहर बाद आंशिक बादल भी मंडराने लगे। जिससे उमस बनी रही।

उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं इन जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। डॉ सिंह ने बताया कि राजधानी देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपद में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं इन जिलों में 50 से 60 किमी/घंटे से बढ़कर 70 किमी/घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की संभावना है, इसलिए थंडरस्टॉर्म के दौरान बाहर न निकलें और जरूरी काम है, तो सावधानीपूर्वक ही जाएं। जबकि 20 अप्रैल को भी प्रदेश भर में मौसम बदला रहेगा।