हरदा की काफल पार्टी का विवाद अब शराब की टेट्रा पैक बिक्री तक पहुँच गया है। वहीँ अब हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर शराब बिक्री को बढ़ावा देने का आरोप लगाय है। Chaos at Harish Rawat’s Kafal Party हरीश रावत ने कहा कि हमने काफल के जैविक और औषधि गुण के बारे में बताया तो सरकार ने टेट्रा पैक में कच्ची शराब बेचने का काम किया। हरीश रावत ने सरकार पर तंज करते हुए कहा कि हमने माल्टा के गुणों का वर्णन किया ताकि माल्टा उत्पादन में फायदा हो सके लेकिन भाजपा सरकार ने माल्टा के नाम से शराब चला दी। रावत ने कहा कि हमने नींबू के गुण वाली औषधि का प्रचार किया तो सरकार ने नींबू के नाम से शराब शुरू कर दी। हरदा ने कहा कि यह हमारी और भाजपा सरकार की सोच में अंतर है। इन चीजों को औषधीय गुण और जैविक गुणों के कारण देश दुनिया में जाना चाहते हैं। तो वहीं भाजपा इनके नाम का दुरूपयोग करके बिजनेस करना चाहती है। वहीं हरीश रावत के आरोपों पर भाजपा विधायक विनोद चमोली ने पलटवार किया है। विनोद चमोली ने कहा कि हरीश रावत राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं और काफल पार्टी भी एक राजनीतिक लाभ लेने का बहाना है।