Chaos over entry on Maal Road, PRD jawan slaps a youth | Uttarakhand News |

Share

मसूरी में मालरोड बैरियर पर प्रतिबंधित समय में वाहन के प्रवेश को लेकर एक युवक और पीआरडी के जवान के बीच जमकर हाथापाई हुई। PRD jawan slaps a youth Drइस दौरान पीआरडी जवान ने युवक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद विरोध में उतरे स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। बड़ी संख्या में लोग भगतसिंह चौक भी नारेबाजी कर रहे हैं। आरोप है कि पीआरडी जवान ने स्थानीय युवक को प्रतिबंधित समय में मालरोड पर जाने से रोका तो दोनों के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते बहस हाथापाई में तब्दील हो गई और पीआरडी जवान ने स्थानीय युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इससे चौक पर लोगों ने हंगामा कर दिया। लोगों की मांग है कि पीआरडी जवान युवक से माफी मांगे तभी प्रदर्शन रोका जाएगा। मामले को शांत कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है।