उत्तराखंड में हुए पंचायत चुनाव के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भारी बवाल मचा हुआ है। Nainital Panchayat Election Bawal कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से ठीक पहले अपने चार जिला पंचायत सदस्यों के ‘गायब’ होने का आरोप लगाया है और इस मुद्दे को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह एक सुनियोजित अपहरण की साजिश है, ताकि चुनाव में उनकी जीत को रोका जा सके। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेसी कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। धरने को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
कांग्रेसी नेता एसएसपी नैनीताल को हटाने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ पुलिस और जिला प्रशासन ने लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की है। जिस तरह से नैनीताल में अराजकता का माहौल पैदा किया गया, कांग्रेस के नेताओं के साथ मारपीट की गई। यहां तक की मतदान करने पहुंचे कांग्रेस समर्थित पांच जिला पंचायत सदस्यों को हथियारों के बल पर जिला पंचायत कार्यालय के बाहर से उनका अपहरण कर लिया गया और अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है। न्यायालय ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है, लेकिन पुलिस प्रशासन अपहरण किए गए पंचायत सदस्यों को अभी तक नहीं ढूंढ पाई है।