Char Dham Yatra 2023: 22 अप्रैल से चार धाम यात्रा की शुरुआत, जानें कब खुलेंगे बद्रीनाथ और केदारनाथ के कपाट

Share

Char Dham Yatra 2023 Update: उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट खुलने की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। श्री बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से चारों धामों के खुलने का समय और दिन तय कर दिया गया है। मंदिर कमेटी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट अक्षया तृतीया के पावन पर्व पर 22 अप्रैल को खुलेंगे। पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल व सचिव श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति सुरेश सेमवाल ने बताया कि यमुना जयंती चैत्र शुक्ल की षष्ठी तिथि के दिन शुभ मुहूर्त व समय तय किया जाएगा। इसके साथ ही केदारनाथ मंदिर के कपाट 26 अप्रैल को खोले जाएंगे। वहीं, गुरुवार को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि भी घोषित की जा चुकी है। इस वर्ष बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे।

इन तिथियों की जानकारी देने के बाद अब पूरी विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ तय तिथि और शुभ मुहुर्त के साथ कपाट खोले जाएंगे। 2022 में कोरोनाकाल के दो साल बाद बिना बंदिशों के चली चारधाम यात्रा ने पिछले साल नया रिकॉर्ड बनाया था। पहली बार चारों धामों में करीब 46 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा को लेकर कहा कि चार धाम यात्रा शुरू होने में अब केवल 100 दिन शेष रह गए हैं ऐसे में हमने इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी है। सीएम धामी ने कहा कि पिछले साल की चार धाम यात्रा बहुत ऐतिहासिक रही थी. ये यात्रा दो साल बाद फिर से शुरू हुई थी, ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। इस बार भी इस यात्रा को लेकर हम पहले से तैयारियां शुरू कर रहे हैं। यात्रियों की यात्रा को सरल-सुगम बनाने के लिए हम काम करेंगे।