चार धाम यात्रा: ड्रोन के माध्यम से रहेगी पैनी नजर, देहरादून में बनाया गया कंट्रोल रूम

Share

चारधाम यात्रा को सुरक्षित, व्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए आईजी गढ़वाल रेंज ने पुलिस अधिकारियों के साथ ब्रीफिंक की। Uttarakhand Chardham Yatra 2025 आईजी गढ़वाल ने पुलिस मुख्यालय समेत रेंज के सभी एसएसपी, एसपी और सहायक नोडल अधिकारी समेत यात्रा रूट में स्थित और ड्यूटी में तैनात सभी निरीक्षक यातायात, थाना और चौकी प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ब्रीफिंग की। चारधाम यात्रा के लिए देहरादून में कंट्रोल रूम बनाया गया है। चारधाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए 2 हेल्पलाइन नंबर 9897846203 और 0135-2714484 जारी किए गए हैं। इसके अलावा कंट्रोल रूम में 12 डेस्क बनाए गए हैं। इसके अलावा चारधाम यात्रा में यात्रियों की सुविधा के लिए एक क्यू आर (QR CODE) (https://chardhamyatra.svinfotechsoftwaresolutions.com/)बनाया गया है. जिसमें पार्किंग, ट्रैफिक प्लान, टूरिस्ट/हेली रजिस्ट्रेशन और हॉल्टिंग प्वाइंट्स आदि संबंधी सूचना यात्री आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

यात्रा मार्ग और धामों में कुल 624 सीसीटीवी कैमरे सक्रिय कर दिए गए हैं। इनमें सबसे अधिक 120 कैमरे रुद्रप्रयाग जिले में लगे हैं। इनके माध्यम से सीधे कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में आईजी रेंज कार्यालय में बना चारधाम कंट्रोल रूम भी चालू कर दिया गया है। इस कंट्रोल रूम का प्रभारी एसपी ट्रैफिक देहरादून लोकजीत सिंह को बनाया गया है। यहां पर डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। यह कंट्रोल रूम हर वक्त चारधाम यात्रा मार्ग की निगरानी करेगा। 24 घंटे यहां पर रोस्टरवार अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसी के तहत हरिद्वार, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी और पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र के यात्रा मार्गों पर 624 सीसीटीवी कैमरों को चालू कर दिया गया है। चारों धामों में कुल 57 कैमरों से निगरानी की जा रही है। माना जा रहा है कि इससे भीड़ नियंत्रण में भी पुलिस को खासी मदद मिलने वाली है।