Chardham Registration: अब श्रद्धालुओं को लाइन में लगना नहीं पड़ेगा, अब एक कॉल से होगा सारा काम

Share

उत्तराखंड सरकार चार धाम यात्रा आने वाले श्रद्धालुओं के काफी व्यापक तैयारी की है। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सरकार ने रजिस्ट्रेशन के लिए एक अच्छी पहल की है। Chardham Yatra Registration 2025 अगर कोई श्रद्धालु 25 या उससे ज्यादा की संख्या में एक साथ यात्रा करते हैं तो उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाइन में लगने की जरुरत नहीं है अब वह एक फोन कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन जहां वे ठहरे है वही करा सकते है। रजिस्ट्रेशन करने वाली टीम स्वयं पहुंचकर उनका रजिस्ट्रेशन करेगी। इसके लिए श्रद्धालुओं के ग्रुप के किसी भी सदस्य को पर्यटन विभाग के टोल फ्री नंबर 0135- 1364 पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन करवाने की जानकारी देनी होगी। इसके बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचकर श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि श्रद्धालुओं के सुविधा को देखते हुए रजिस्ट्रेशन की यह पहल की गई है। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की शुरुवात 30 अप्रैल से शुरु हो गई है अभी तक करीब 7 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चारों धामों पर दर्शन के लिए आ चुके हैं।