चारधाम यात्रा 2024 फर्जी रजिस्ट्रेशन: हरिद्वार से चार ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार, ऐसे कर रहे खेल

देहरादून पुलिस ने फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले हरिद्वार के 04 ट्रैवल एजेंसी संचालक/एजेंट गिरफ्तार किए हैं।

Share

चारधाम यात्रा के दौरान ट्रैवल एजेंसी और ट्रेवल एजेंट का फर्जी पंजीकरण का खेल चल रहा है। Chardham Fake Registration Case जिसमें यात्रियों को फर्जी पंजीकरण कर यात्रा के लिए भेजा जा रहा है। जिस पर सख्ती के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस बीच देहरादून पुलिस ने फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले हरिद्वार के 04 ट्रैवल एजेंसी संचालक/एजेंट गिरफ्तार किए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विकासनगर क्षेत्र में बनाएं गए चारधाम यात्रा अस्थाई चेकिंग सेंटर में TOURIST CARE UTTARAKHAND App से चैक किया गया। जिसमें फर्जी पंजीकरण पाए गए। इस पर पुलिस टीम द्वारा हरिद्वार से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त द्वारा चार धाम यात्रियों को अपने झांसे में लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर यात्रियों से मोटी धनराशि वसूली गई थी। दून पुलिस द्वारा अब तक दिल्ली, नोएडा तथा हरिद्वार के 08 ट्रैवल एंजेसी संचालकों/एजेन्टो की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. ऋषभ गुलाटी उम्र 29 वर्ष निवासी भैरो मन्दिर कॉलोनी कनखल हरिद्वार।( गंगा टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी हरिद्वार)
  2. आशुतोष निवासी कनखल हरिद्वार उम्र 36 वर्ष,
  3. भुपेश शर्मा निवासी भारतमाता पुरम भुपतवाला हरिद्वार उम्र- 47 वर्ष,
  4. नीरज कुमार निवासी मुख्य गली भुपतवाला हरिद्वार उम्र 42 वर्ष