UKPSC Patwari Paper Leak Case: पटवारी पेपर लीक मामले में एसआईटी का आरोपियों पर लगातार शिकंजा कस रहा है। मामले में एसआईटी ने साक्ष्यों के आधार पर लोक सेवा आयोग के निलंबित गोपनीय अधिकारी संजीव चतुर्वेदी, उनकी पत्नी और भाजपा नेता समेत 20 अभियुक्तों और 40 अभ्यर्थियों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। मुकदमे में बीस अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि 40 अभ्यर्थियों के खिलाफ नकल करने के साक्ष्य जुटाने के बाद उनको आरोपी बनाया गया है। गौर हो कि पटवारी/लेखपाल परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के बाद बीती 12 जनवरी 2023 को उत्तराखंड एसटीएफ की तहरीर पर थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके तहत उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी समेत 7 आरोपियों को नामजद किया गया था। इसके बाद जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ते गई, वैसे-वैसे आरोपी भी गिरफ्तार होते गए।
एसआईटी की विवेचना में 40 अभ्यर्थियों के नाम भी सामने आए। विवेचना के दौरान टीम ने भौतिक और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए। अभ्यर्थियों को जिन जगहों पर पेपर रटवाए गए थे उन स्थानों व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, वीडियो फुटेज, मोबाइल फोन, अभ्यर्थियों से लिए गए ब्लैंक चैक, शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं लाखों की नकदी भी बरामद की। अजय सिंह के मुताबिक, पटवारी पेपर लीक मामले में 60 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई है। पटवारी पेपर लीक करने वाले आरोपियों की संख्या 20 हो गई है तो वहीं छात्र जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है, उनकी संख्या 40 है। उन्होंने कहा कि पूरे गिरोह पर नजर रखी जा रहा है। अभी भी पटवारी पेपर लीक प्रकरण में कार्रवाई लगातार जारी है, जिसमें किसी को भी बख्शा नहीं जा रहा है।