उत्तराखंड: गैंगस्टर यशपाल तोमर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, दो हजार पेजों में कारनामों का काला चिट्ठा

Share

देहरादून: ब्लैकमेल कर लोगों की संपत्ति हथियाने के आरोपी गैंगस्टर और भूमाफिया यशपाल तोमर और उसके दो सहयोगी धीरज और गजेंद्र सिंह के खिलाफ एसटीएफ ने 1800 पेजों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। 1800 पेजों की चार्जशीट में यशपाल तोमर के आपराधिक इतिहास सहित अन्य आरोपों का जिक्र किया गया है। यशपाल तोमर पर आरोप है कि उसने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लोगों को डरा-धमकाकर उनकी जमीनें अपने रिश्तेदारों के नाम की थी। चार्जशीट में यशपाल तोमर का आपराधिक इतिहास भी बताया गया है। जिसमें बताया गया है कि यशपाल किस तरह से रसूखदारों से मिलकर आमजन की जमीनों पर कब्जा कर लेता था। देखते ही देखते वह 300 करोड़ से अधिक की संपत्ति का मालिक भी बन बैठा।

गैंगस्टर यशपाल तोमर का नाम वर्ष 2022 के दौरान प्रकाश में आया था। आरोपित यशपाल ने हरिद्वार के एक बड़े व्यापारी को उसकी संपत्ति पर कब्जा करने की धमकी दी। इस मामले में थाना ज्वालापुर (हरिद्वार) में मुकदमा दर्ज किया गया। एसटीएफ ने जब इस संबंध में गोपनीय जांच की तो यशपाल तोमर की कहानी सामने आई। एसटीएफ ने जब कार्रवाई आगे बढ़ाई तो कई हैरान करने वाली घटनाएं सामने आईं। मूल रूप से ग्राम बरवाला थाना रमाला जिला बागपत निवासी यशपाल तोमर पेशे से किसान था। यशपाल और उसके पांच भाइयों के पास कुल नौ बीघा जमीन थी। इसके बाद यशपाल एक पुलिस अधिकारी के संपर्क में आया और जमीनों पर कब्जे करते हुए सफेदपोश शातिर अपराधी बन गया। उत्तराखंड की एसटीएफ ने जब उसकी संपत्ति का आकलन किया तो वह 153 करोड़ रुपये की पाई गई। जांच में यशपाल पर दर्ज 28 मुकदमे ऐसे पाए गए जिनमें आरोपित ने आमजन को ब्लैकमेल करके उन पर दबाव बनाकर उनकी संपत्ति हड़प ली।