दिल्ली के छावला गैंगरेप और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तीनों आरोपियों को बरी कर दिया। देश की सबसे बड़ी अदालत के इस फैसले को सुनकर हर कोई हैरान रह गया। जिसके बाद पीड़िता के परिजन काफी आहत हैं। इसी कड़ी में सीएम पुष्कर धामी ने पीड़िता के पिता से फोन पर बात की। सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू से बात की है। साथ ही उनके वकील चारू खन्ना से भी बात की है। पूरा उत्तराखंड उनके साथ है। वहीं, सीएम धामी ने दिल्ली दौरे पर उनसे मुलाकात करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पीड़िता हमारे उत्तराखंड की बेटी है और उसे न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। जब वो दिल्ली आएंगे तो उनसे जरूर मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी ने श्री कुंवर सिंह नेगी से बात कर उत्तराखंड की बेटी स्वर्गीय किरण नेगी को न्याय दिलाने हेतु राज्य सरकार से हर सम्भव सहयोग की बात कही। pic.twitter.com/rOKQHpuSOM
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) November 11, 2022