मुख्यमंत्री धामी ने सीएम आवास में फहराया तिरंगा, राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ

Share

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि आज पूरा देश आजादी का अमृत ​​महोत्सव मना रहा है। आज से देश का अमृतकाल शुरू हो रहा है। 25 सालों में देश को शिखर पर ले जाने में सबको अपना योगदान देना होगा।

मुख्यमंत्री आवास पर ध्वजारोहण करते समय सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। साथ ही सभी कर्मचारियों और शासन प्रशासन के लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीएम धामी के साथ उनकी पत्नी गीता धामी, उनके बच्चे और माताजी मौजूद रहीं।