ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री धामी ने किया टीकाकरण कैम्प का निरीक्षण, कार्मिकों का किया उत्साहवर्धन

Share

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 15 जुलाई को महात्मा गांधी शताब्दी जिला चिकित्सालय में “कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव” का स्वयं टीका लगवाकर शुभारंभ किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण महाअभियान के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी ज़रूरी व्यवस्थाएं कराई गई है। जहा आम जनता टीकाकरण करवा रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में चल रहे कोविड टीकाकरण कैम्प का निरीक्षण कर टीकाकरण अभियान से जुड़े स्वास्थ्य कार्मिकों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण के लिए आए लोगों से बातचीत भी की। सीएम धामी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए जिस तरह की रणनीति प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में संचालित है उसका लाभ सम्पूर्ण राष्ट्र को मिला है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि COVID महामारी के विरूद्ध लड़ाई में 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक प्रिकॉशन डोज अवश्य लगाएँ। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कोविड टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया। मानवता का परिचय देते हुए दुनिया भर में भारत द्वारा वैक्सीन बांटने का कार्य भी किया गया। कोरोना महामारी कम अवश्य हुई है परन्तु अभी खत्म नही हुई है, अभी भी बचाव, जागरूकता, साफ-सफाई एवं वैक्सीनेशन द्वारा ही इससे बचा जा सकता है।