उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को एक अनोखे अंदाज में नजर आए, जब वे अपने गृहक्षेत्र खटीमा बाजार में खुद भुट्टा भूनकर भुट्टा भी खाया। CM Dhami roasted corn on the cart इस दौरान उन्होंने एक महिला को अपने हाथ से भूना हुआ भुट्टा देकर अपनी सरलता का परिचय दिया। जबकि स्वयं भी भुट्टे को भूनकर सड़क किनारे ठेले पर खाया। मुख्यमंत्री धामी का ये अंदाज पहले भी कई बार देखा गया है। कभी सड़क किनारे चाय बनाकर पीते नजर आते हैं तो कभी सड़क किनारे ही मूंगफली या अन्य खाद्य पदार्थ का आनंद उठाते उन्हें देखा गया है। वहीं एक बार फिर सीएम धामी ने अपने गृह क्षेत्र में अपनी सहजता सरलता को बनाए रख सड़क किनारे खड़े ठेले में भुट्टे को भून कर खाया।
इस दौरान सीएम धामी ने कहा, स्थानीय लघु व्यापारी हमारी अर्थव्यवस्था की नींव हैं। उनके श्रम में आत्मनिर्भर उत्तराखंड का सपना छिपा है। हर हाथ के काम का सम्मान करना हमारा नैतिक दायित्व है। समाज तभी सशक्त होगा जब उसकी जड़ें मज़बूत हों। आइए, मिलकर हर प्रयास को मूल्य दें और हर श्रम को सम्मान दें। इसके उपरांत लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह (खटीमा) में स्थानीय जनता से भेंट कर उनका हालचाल जाना और राज्य सरकार की योजनाओं का फीडबैक लिया। जनता द्वारा साझा की गई समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसेवा ही हमारी प्राथमिकता है और यही हमारे कार्यों की दिशा और दृष्टि है। हर सुझाव, हर संवाद को हम विकास की नींव मानते हैं।