Chief Minister Dhami reached London मुख्यमंत्री धामी अपने चार दिवसीय लंदन दौरे पर पहुंच चुके है। लंदन में रह रहे भारतीय समुदाय और उत्तराखंड मूल के लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री का उत्तराखण्ड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के वादन के साथ स्वागत किया गया। आज से डेलिगेशन लंदन और बर्मिघम में बड़े बिजनेस हाउसों के साथ बैठक करेगा। इसी श्रृखंला में लंदन में रोड-शो होगा और वहां पर प्रवासी उत्तराखंड के लोगों से बातचीत की जाएगी। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लंदन और बर्मिघम दौरे पर टूरिज्म, आईटी, एजूकेशन, हेल्थकेयर, फूड प्रोसेसिंग के अलावा ऑटोमोबिल इन्डस्ट्री के उद्योग घरानों के साथ बैठकें की जाएंगी। डेलिगेशन 27 सितंबर को बर्मिघम में डब्ल्यूएमजी वार्बिक मेनिफेक्चरिंग ग्रुप (WMG Warwick Manufacturing Group) के साथ बैठक करेगी। साथ ही टीवीएस नॉर्टन ग्रुप (TVS Norton Group) के साथ उत्तराखंड में निवेश की सम्भावनाओं पर चर्चा की जाएगी। इस दौरे पर ब्रिटेन के टूरिज्म सेक्टर से जुड़े बड़े घरानों से भी बैठक आयोजित की जाएगी।