देहरादून: हिमाचल में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। उत्तराखंड उसका पड़ोसी राज्य तो है ही, हिमाचल के कई इलाकों के लोगों का इस प्रदेश से रोटी-बेटी का नाता भी है। हिमाचल में 12 जिले और 68 विधानसभा सीटें हैं। इनमें 42 सीटों के साथ वर्तमान में बीजेपी सत्ता में है। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जिस तरह से तमाम मिथकों को तोड़ते हुए वापसी की, पार्टी हिमाचल में भी ऐसा ही इतिहास दोहराना चाहती है। इसके मद्देनजर प्रदेश भाजपा ने हिमाचल चुनाव के लिए कार्ययोजना बना ली है। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बीजेपी आलाकमान ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। सीएम धामी क़ो बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया है।
2022 के चुनावो में जैसे पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में बीजेपी क़ो फिर से सत्ता में लाने का काम किया उसके बाद सीएम पुष्कर की मांग देश के अन्य राज्यों में भी होने लगी ऐसे में बीजेपी आलाकमान ने सीएम पुष्कर के चुनावी कौशल का उपयोग करते हुए उन्हें हिमाचल चुनावों में भी प्रचार करने क़ो कहा हैं। दरअसल, हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इस चुनाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में भी देखा जाएगा। बीजेपी इसी को ध्यान में रखकर सारी तैयारियां कर रही है। इसके अलावा हिमाचल के पड़ोसी राज्य पंजाब में सत्ता हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी भी प्रदेश में तेजी से पैर पसार रही है।