वन विभाग के लापरवाह कार्मिकों पर मुख्यमंत्री धामी का एक्शन! चार वन दरोगा समेत 10 सस्पेंड

मुख्यमंत्री धामी ने आज सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की और वनाग्नि के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 वन कार्मिकों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं 7 अन्य के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

Share

उत्तराखंड में जंगल आग से धधक रहे हैं। जिससे वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है और जंगली जानवर आबादी तक पहुंच रहे हैं। CM Dhami on Uttarakhand forest fire वहीं वनों की आग में पिरूल बारूद का काम कर रहा है। जिस कारण वनाग्नि विकराल होती जा रही हैं। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी वनाग्नि को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे चुके हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर वन विभाग ने जंगल की आग रोकने में लापरवाही बरतने पर चार वन दरोगा समेत 10 वन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। दो वन क्षेत्राधिकारियों(रेंजर) को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए, जबकि पांच कर्मचारियों को संबद्ध(अटैच) कर दिया गया है। कुछ अन्य कर्मचारियों के खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई जल्द होगी।

वनाग्नि को लेकर मुख्यमंत्री धामी लगातार अधिकारियों से संपर्क में बने हुए हैं। वे लगातार बैठकें लेकर जिलों में वनाग्नि पर फीडबैक लेने के साथ ही अफसरों और कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं। नैनीताल और पौड़ी जिलों में वनाग्नि नियंत्रण के लिए सेना की मदद लेकर हेलीकॉप्टरों से आग प्रभावित क्षेत्रों पानी में बरसाया जा रहा है। बीते सप्ताह भी मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों की बैठक लेकर दो टूक कहा था कि वनाग्नि के मामलों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और एक्शन ऊपर से नीचे तक होगा। इसी क्रम में आज सीएम धामी ने सचिवालय में वनाग्नि को लेकर बैठक की और वनाग्नि नियंत्रण में लापरवाही पर जिम्मेदारी तय करते कार्रवाई के निर्देश दिए गए। यही वजह रही कि आज एक साथ 17 कार्मिकों पर एक्शन लिया गया।