Global Investor Summit 2023: मुख्यमंत्री धामी का आज से चार दिवसीय लंदन दौरा, निवेशकों के साथ करेंगे चर्चा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार का एक डेलिगेशन आज से 28 सितंबर तक ब्रिटेन के दौरे पर रहेगा। इसी बीच वो विभिन्न निवेशकों के साथ बैठक करेंगे और उन्हें उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का न्योता देंगे।

Share

Dehradun: दिसंबर माह में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) होने जा रहा है। जिसकी तैयारिया जोरो शोरो से चल रही है। धामी सरकार के प्रतिनिधि और अधिकारी दिल्ली, देहरादून और देश के अन्य देशों में जाएंगे और रोड शो करेंगे। इसी श्रृखंला में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व में राज्य सरकार का एक डेलिगेशन आज से 28 सितंबर तक चार दिवसीय ब्रिटेन के दौरे पर रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार, लंदन में रोड-शो (Roadshow in London) होगा और वहां पर प्रवासी उत्तराखंड के लोगों से बातचीत की जाएगी। सीएम ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि इससे उत्तराखंड में बड़ा निवेश आएगा। इस दौरान सीएम धामी के नेतृत्व में लंदन और बर्मिघम में आईटी, टूरिज्म, हेल्थकेयर, एजूकेशन और फूड प्रोसेसिंग के साथ-साथ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के उद्योगपतियों के साथ बैठक की जाएगी।

लंदन कार्यक्रम के अनुसार 26 सितंबर को लंदन में आयोजित होने वाले रोड शो में उत्तराखंड डेलिगेशन, रोपवे के क्षेत्र में काम कर रहे पोमा ग्रुप (Poma Group) के साथ बैठक करेगा। इसी दौरान प्रदेश के इको फ्रेंडली मोबिलिटी (eco friendly mobility) के संबंध में चर्चा की जाएगी। साथ ही लंदन की प्रमुख हस्तियों से भी उत्तराखंड डेलिगेशन मुलाकात करेगा। इसी क्रम में 27 सितंबर को बर्मिघम में डब्ल्यूएमजी वार्बिक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप (WMG Warbick Manufacturing Group) के साथ मीटिंग की जाएगी। साथ ही टीवीएस नॉर्टन ग्रुप के साथ प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा भी की जाएगी। यही नहीं, ब्रिटेन के टूरिज्म सेक्टर से जुड़े बड़े उद्योगपतियों के साथ भी बैठक होगी। सीएम धामी ने बताया कि उत्तराखंड में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। ऐसे में इन्वेस्टर्स को उत्तराखंड में आमंत्रित करने के लिए व्यापक स्तर पर सरकार काम कर रही है। दुनिया भर के बड़े निवेशकों का ध्यान उत्तराखंड की तरफ आकर्षित करने के लिए देश के बड़े शहरों के साथ-साथ विदेशों में भी निवेशकों के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया गया है।