Karwa Chauth 2023: प्रदेश की महिला कर्मचारियों को मुख्यमंत्री धामी की सौगात, कल छुट्टी घोषित

Share

Holiday for women employees on Karva Chauth उत्तराखंड सरकार की ओर से 1 नवंबर, बुधवार को करवा चौथ के अवसर पर उत्तराखंड राज्य के अधीन शासकीय, अशासकीय कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्थाओं, शासकीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में उत्तराखंड शासन की ओर से एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि राज्यपाल उत्तराखंड राज्य के अधीन शासकीय, अशासकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिला कार्मिकों को प्रदेश भर में करवा चौथ पर्व हेतु 1 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की स्वीकृति प्रदान करते हैं।