प्रदेश में मानसून सीजन में सड़कों की दशा खराब हो जाती है। सड़कें जगह-जगह से टूट जाती हैं। साथ ही गड्ढे बन जाते हैं। अब 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा भी शुरू हो रही है। Pothole Free Road In Uttarakhnad ऐसे में इन चुनौतियों को पार पाने के लिए सरकार की तरफ अभी से कवायद की जा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री आवास में उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये कि मानसून के बाद एक माह में प्रदेश के सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाए। उन्होंने कहा कि मानसून अवधि के बाद सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाय। कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। आगामी कांवड़ मेले के दृष्टिगत सुरक्षात्मक रूप से सभी तैयारियां पूर्ण करने के साथ ही सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य सबंधी सभी सुविधाएं बेहतर रखने और घाटों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी ने अधिकारियों को कांवड़ मेले के दृष्टिगत सुरक्षा की सभी तैयारियों को पुख्ता करने, घाटों पर साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था आदि का भी विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया, ताकि कांवड़ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो। इसके लिए जरूरी दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। वहीं बैठक के दौरान प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में धारण क्षमता के अनुसार ही निर्माण कार्य किए जाएं एवं पर्यटन स्थलों पर भी पार्किंग व्यवस्था बेहतर करने हेतु रिक्त स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने बैठक के दौरान कहा कि, जिन सरकारी गेस्ट हॉउस की स्थिति सही नहीं है उनकी मेंटेनेंस कराई जाएगी। साथ ही वहां पर पर्यटकों के दृष्टिगत सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। पहाड़ो पर बढ़ने वाले बोझ को कम करने की दिशा में किया गया ये बड़ा फैसला है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए है।