नवंबर 2025 को उत्तराखंड राज्य गठन को 25 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं राज्य सरकार इन राज्य स्थापना दिवस को रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रही है साथ ही संदेश दिया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘हम रजत जयंती वर्ष में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होने जा रहे हैं लेकिन आंदोलन से प्राप्त इस उत्तराखंड राज्य में उत्तराखंड राज्य आंदोलन में कई लोग शहीद हुए, लेकिन कुछ आंदोलनकारी ऐसे भी रहे, जिन्होंने राज्य आंदोलन के समय लड़ाई लड़ी और वे घायल हो गए उन घायलों में कुछ व्यक्ति ऐसे हैं, जो राज्य गठन के 25 साल होने पर भी आज भी बिस्तर पर हैं।