Dehradun: देहरादून स्थित सचिवालय में मुख्य सचिव एसएस संधु ने भूपाल सिंह मनराल को उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग के आयुक्त पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर पर अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन और कार्मिक सचिव शैलेश बगोली भी मौजूद रहे।
बता दें कि मनराल खाद्य सचिव के पद से रिटायर हुए थे। उत्तराखंड सचिवालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मुख्य सचिव एसएस संधु ने मनराल को उत्तराखंड सेवा का अधिकार के आयुक्त के पद की शपथ दिलाई।