Fodder-leaf dispute in Helang: बीते माह चमोली के जोशीमठ ब्लॉक के हेलंग में महिलाओं से घास छीनने का वीडियो वायरल होने के बाद से सीआईएसएफ और उत्तराखंड पुलिस की कार्रवाई पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। अब घास लेकर आई महिलाओं के साथ एक मासूम बच्ची को भी कस्टडी में लेने का मामला तूल पकड़ चुका है। बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए चमोली जिले के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पांच अगस्त तक जवाब देने को कहा है।
घटना वाले दिन पुलिस की ओर से महिलाओं के साथ एक डेढ़ साल की बच्ची को भी एक घंटे से अधिक समय तक पुलिस वाहन में बिना दूध-पानी के बैठाया गया। जबकि उस बच्ची का कोई दोष नहीं था। शिकायतकर्ता की ओर से इस प्रकरण को गंभीरता से लेेते हुए दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। इस संबंध में आयोग के सदस्य विनोद कपरवाण की ओर से पांच अगस्त तक जांच कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि आयोग की तरफ से पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, चमोली और पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड को भी आयोग ने भेजी है।