उत्तरकाशी: गुलदार प्रभावित क्षेत्र के बच्चे नहीं जाएंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने बच्‍चों से कहा- प्‍लीज स्‍कूल मत आईए

Share

Uttarkashi News: गुलदार के आतंक के चलते शिक्षा विभाग उत्तरकाशी ने चिन्यालीसौड़ के संकुल तुल्याड़ा और संकुल खालसी के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए स्वैच्छिक अवकाश घोषित किया है। गुलदार के आतंक के चलते छात्र-छात्राओं को स्कूल न बुलाने के आदेश दिए गए हैं। जो छात्र-छात्राएं स्कूल आना चाहते हैं उनके अभिभावक से सुरक्षा को लेकर लिखित अनुबंध लें। इन दोनों संकुल में दो इंटर कालेज, 5 हाईस्कूल, 11 जूनियर हाईस्कूल और 32 प्राथमिक विद्यालय हैं। चिन्यालीसौड़ की दिचली पट्टी क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना हुआ है। राजकीय इंटर कॉलेज बल्डोगी सहित अन्य विद्यालयों में अभिभावक गुलदार के भय के कारण गत सोमवार से बच्चों को स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं।

अभिभावकों ने शिक्षा विभाग और वन विभाग उनके बच्चों के लिए वाहन की व्यवस्था करने या फिर स्वैच्छिक अवकाश घोषित करने की मांग की थी। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी गब्बर सिंह नेगी ने आदेश जारी किया। जिसमें संकुल तुल्याड़ा और संकुल खालसी के इंटर कालेज, जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल, प्राथमिक विद्यालय को आदेश जारी किए। जिसमें खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि अगले आदेशों तक छात्र-छात्राओं को स्कूल न बुलाया जाए। जबकि सभी शिक्षक विद्यालय में बने रहेंगे। गत शनिवार को बड़ी मणि गांव के पास गुलदार ने एक महिला को मार डाला। जिसके बाद से चिन्यालीसौड़ ब्लाक के दिचली पट्टी में गुलदार का आतंक बना हुआ है। जिसके बाद से गुलदार क्षेत्र के अलग-अलग गांव में दस्तक दे रहा है। गुलदार का भय इतना अधिक हो गया है कि महिलाएं खेतों में जाने से भी डर रही हैं।