जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मचा बवाल, CISF जवानों ने ड्राइवर को पीटा..अब होगी बड़ी कार्रवाई

Share

देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां टैक्सी चालकों और जवानों के बीच गरम गरम बहस हो गई है। इसके बाद तो मामला मारपीट तक जा पहुंचा। दरअसल यहां प्राइवेट वाहन द्वारा सवारी ले जाई जा रही थी। इसका स्थानीय टैक्सी चालकों ने विरोध किया। आरोप है कि इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद सीआईएसएफ जवान भी मौके पर पहुंच गए। कहासुनी के दौरान चालकों के साथ जवानों ने अभद्र व्यवहार और मारपीट शुरू कर दी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट टैक्सी चालक और मालिक समिति के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भारती ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि सीआईएसएफ जवानों ने समिति से जुड़े चालक सुमित किशोर पाल के साथ मारपीट की। किशोर पाल को चोटें लगी हैं। उनका कहना है कि एयरपोर्ट पर प्राइवेट वाहन का इस्तेमाल टैक्सी के रूप में करने की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी थी। मारपीट का एक वीडियो भी उनके पास है। जिसमें सीआईएसफ के जवान चालक के साथ मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समिति घटना की निंदा करते हुए दोषियों को निलंबित करने की मांग करती है।

घटना के बाद टैक्सी चालकों ने एयरपोर्ट के बाहर जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह 11 से दो बजे तक सभी ने टैक्सी सेवा ठप रखकर आक्रोश जताया। दूसरी ओर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया है कि मामले का संज्ञान ले लिया गया है। समूचे प्रकरण की सघन छानबीन शुरू हो गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बाद उचित विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डोईवाला कोतवाल राजेश साह का कहना है कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मारपीट के मामले का संज्ञान लिया गया है। पुलिस मामले की अपने स्तर से छानबीन कर रही है। मारपीट के सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी जा रही है।