उत्तराखंड: कक्षा 7 में पढ़ने वाले छात्र वैभव ने किया कमाल, RIMC की एक मात्र सीट के लिए हुआ चयन

राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज के प्रवेश परीक्षा में देशभर छात्रों में उत्तराखंड से एक मात्र वैभव का ही चयन हुआ है।

Share

उत्तराखंड के वैभव बिजल्वाण ने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में सफलता हासिल कर पूरे प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। Rashtriya Indian Military College बता दें कि राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज के प्रवेश परीक्षा में देशभर छात्रों में उत्तराखंड से एक मात्र वैभव का ही चयन हुआ है। वैभव बिजल्वाण का परिवार देहरादून में रहता है। लेकिन पिता जगदंबा प्रसाद बिजल्वाण दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र उत्तरकाशी में स्थित एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की सी कंपनी के प्रभारी इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।वैभव की मां निर्मल सायबर सेल, एसएसपी कार्यालय, देहरादून में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। वैभव बिजल्वाण ने अपनी कड़ी मेहनत और माता-पिता के मार्गदर्शन से यह साबित किया कि किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए न केवल कड़ी मेहनत चाहिए, बल्कि सही दिशा भी जरूरी है।

वैभव का जन्म 12 नवंबर 2012 को देहरादून के विद्या विहार फेज-I में हुआ। बचपन से ही वह फुटबॉल के प्रति अत्यधिक जुनूनी थे। उनका सपना था कि वह पुर्तगाल की किसी प्रसिद्ध फुटबॉल अकादमी में दाखिला लेकर पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी बनें। वैभव ने सिर्फ RIMC की लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की, और इसके बाद इंटरव्यू में भी उन्होंने अपने आत्मविश्वास और प्रयासों के बल पर खुद को साबित किया। पुलिस महानिरीक्षक SDRF रिधिम अग्रवाल और कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने वैभव की इस उपलब्धि पर उन्हें और उनके परिवार को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि वैभव की सफलता केवल उनके परिवार के लिए गर्व की बात नहीं है, बल्कि यह एसडीआरएफ परिवार के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत है।