भाजपा विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि पौड़ी में अधिकारियों की नियमित तैनाती को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि 2022 में चुनाव जीतने के बाद जनता की मांग पर उन्होंने यह मुद्दा सीएम के सामने रखा, जिसके बाद मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक में निर्णय हुआ कि कमिश्नर हर हफ्ते दो से तीन दिन पौड़ी में बैठेंगे ताकि जनता के कार्यों में देरी न हो। विधायक ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वे इस मुद्दे को उठाकर श्रेय लेना चाहते हैं, जबकि वास्तव में 2022 से ही मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कमिश्नर पौड़ी में बैठ रहे हैं और अधीनस्थ अधिकारियों को भी वहीं बैठने के निर्देश दिए गए हैं। हाल ही में कमिश्नर के दौरे के दौरान अनुपस्थित अधिकारियों पर सख्ती बरतने के भी आदेश दिए गए हैं।