हरिद्वार पंचायत में इन वरिष्ठ नेताओं के करीबी आमने-सामने, दांव पर लगी है दोनों की प्रतिष्ठा

Share

Haridwar Panchayat Elections: हरिद्वार शहर से लगती जमालपुर कलां सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। इस सीट पर पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरांनद और विधायक अनुपमा रावत के बेहद करीबी आमने-सामने हैं। ऐसे में पूर्व मंत्री और विधायक की प्रतिष्ठा भी इस सीट पर लगी हुई है। पूर्व मंत्री भाजपा प्रत्याशी के लिए पांच दिनों में तीन बार प्रचार के लिए पहुंचे हैं।

गैंडीखाता जिला पंचायत सीट में शामिल गंगा पार के तीन गांवों को पहली बार जमालपुर कलां सीट से जोड़ा गया है। तीनों प्रमुख पार्टियों ने जमालपुर के स्थानीय प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। भाजपा से अमित चौहान को टिकट मिला है। अमित पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के बेहद खासमखास माने जाते हैं। इस सीट से चुनाव लड़ने वालों में स्वामी यतीश्वरानंद का नाम भी सामने आ रहा था। लेकिन अंतिम समय पर अपने करीबी को उन्होंने टिकट दिलाया।

कांग्रेस से विधायक अनुपमा रावत के करीबी पंकज चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है। पंकज ने 2021 के विधानसभा चुनाव में अनुपमा के पक्ष में काम किया था। पंकज की नजदीकियां पहले से ही रावत परिवार के साथ रही हैं। अनुपमा विधायक बनने के बाद इस सीट पर सक्रिय हैं। इस कारण अनुपमा रावत और पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। दोनों नेता अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे है।

वहीं, बसपा से प्रताप सिंह इस मुकाबले को रोचक बना रहे हैं। इन तीनों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। निर्दलीय के रूप में देवेंद्र कुमार, नितीश राणा और वंदना चौधरी भी चुनाव लड़ रहे हैं। श्यामपुर के क्षेत्र से सुबोध का नामांकन कैंसिल हुआ है। ऐसा न होता तो चार प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने का मिल सकता था।

सीट पर ये हैं मुख्य क्षेत्र

जमालपुर कलां, मिस्सरपुर, पंजनहेड़ी, किशनपुर, श्यामपुर, गाजीवाली और कांगड़ी।