उत्तराखंड में आज से फिर बरसेंगे बादल, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

Share

उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद बीते दो दिनों से मौसम साफ नजर आया लेकिन अब एक बार फिर 17 सितंबर यानी आज से राज्य में भारी बारिश की संभावना बन रही है। Uttarakhand weather Update 17 September मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। वहीं मौसम विभाग ने प्रशासन और एसडीआरएफ टीम के सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अनुसार देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।

वर्षा का दौर बुधवार को भी बना रहेगा। शेष जनपदों में कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवं हल्की वर्षा होने की संभावना है। 19 सितंबर से एक बार फिर मौसम साफ रहने की संभावना है। प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई संपर्क मार्गों पहाड़ी से मलबा गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं। जिससे लोगों को मार्ग खुलने का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। साथ ही लोग समय से अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। वहीं भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। जल्दबाजी के चक्कर में लोग जान जोखिम में डालकर नदी नालों को पार करते दिखाई दे रहे हैं। जिसका भयावह तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं।