उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। यहां इस कदर बारिश हो रही है कि पहाड़ दरकने लगे हैं। उनका मलबा सड़कों पर आ रहा है जो कई बार जानलेवा भी साबित हो रहा है। Uttarakhand Weather News Today इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से बड़ा अपडेट दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक पहाड़ी जिलों में भारी बारिश होगी। मैदानी जिले भी बारिश से अछूते नहीं रहेंगे। मौसम के इस मिजाज को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत बागेश्वर, नैनीताल, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश से पहले और बाद में धूप खिलने की वजह से उमस परेशान कर रही है। लगातार बारिश होने के बाद ही इससे राहत मिलेगी, लेकिन फिलहाल आने वाले चार-पांच दिनों में इससे राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो 15 जुलाई तक पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं। जुलाई के आंकडों पर नजर डालें कुछ एक दिनों को छोड़ दून के अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, बीते कुछ दिनों से बारिश के साथ तेज गर्मी हो रही है। इसके चलते धरती पर मौजूद नमी भाप में बदल जाती है और वही भाप वातावरण के साथ मिलकर उमस बनाती है।