उत्तराखंड में फिर कहर बरफाएंगे बादल, कई जिलों में बारिश का अलर्ट

Share

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सुबह से ही चटख धूप खिलने से लोगों का उमसभरी गर्मी ने बेहाल किया। Uttarakhand Weather Today पहाड़ी जिलों में आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल जिले में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा इन जिलों में हल्की, गर्जना के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश के दूसरे जिलों में मौसम साफ रहेगा। मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक 25 से 30 सितंबर तक के लिए प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसलिए धामी सरकार ने प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश भी भूस्खलन की वजह बन सकती है। इसलिए लोगों को यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह भी आपदा प्रबंधन विभाग दे रहा है। उधर दूसरी तरफ नदी और गदेरों के करीब रहने वाले लोगों को भी विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल बारिश का असर मैदानी जिलों में कम देखने को मिलेगा। महीने के अंत तक बारिश कम हो जाएगी, लेकिन कई पर्वतीय जिलों में हल्के से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।