सीएम धामी, कैलाश गहतोड़ी संग लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे, लगाया ध्यान

Share

चंपावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत दौरे के दूसरे दिन लोहाघाट स्थित मायावती अद्वैत आश्रम पहुँचकर स्वामी विवेकानंद जी पर आधारित म्यूजियम व ध्यान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मायावती आश्रम में पुण्य आत्माओं का वास है यहां आना सौभाग्य की बात है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मायावती आश्रम एक रमणीक स्थान है। स्वामी विवेकानंद जी ने इसकी कल्पना की थी, यह आश्रम आज भी भव्य और दिव्य दिखता है। उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी के सपनों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नए भारत के रूप में पूरा कर रहे हैं।

सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि आज लोहाघाट (चम्पावत) स्थित अद्वैत आश्रम, मायावती पहुंचकर ध्यान केंद्र एवं स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर आधारित संग्रहालय परिसर में समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त हुआ। अपने हिमालय प्रवास के दौरान स्वामी विवेकानंद जी ने भी कुछ वक्त ध्यान-साधना के लिए मायावती आश्रम में बिताया था।

स्वामी विवेकानंद जी की परिकल्पना के अनुसार आज यह आश्रम स्थानीय लोगों को सेवा भाव के रूप में अनेक सुविधाएं प्रदान कर रहा है, यह आश्रम रमणीय प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बसा हुआ है और यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। इस दौरान उनके साथ स्वामी सहृदानंद महाराज, स्वामी एकदेवानंद महाराज, स्वामी विरेशानंद, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, अध्यक्ष वन निगम कैलाश गहतोड़ी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।